Breaking News

राहुल की ताजपोशी को लेकर उठने लगा वशंवाद का मुद्दा

नई दिल्ली। कांग्रेस में राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने को लेकर कवायदें शुरू हो गई हैं। इस बीच एक कांग्रेस नेता ने बगावत करते हुए वंशवाद का मुद्दा उठाया है। दरअसल जल्द होने वाले पार्टी अध्यक्ष चुनाव के लिए राहुल नॉमिनेशन भर सकते हैं, लेकिन इससे पहले ही महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल के खिलाफ विरोध का बिगुल फूंक दिया है।
राहुल के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने से पहले पूनावाला ने एक ट्वीट कर लिखा है कि यह चुनाव नहीं बल्कि चयन है। पूनावाला ने अपने ट्वीट में पूरी प्रक्रिया को राहुल गांधी के पक्ष में बताते हुए आरोप लगाया है कि यह वह गांधी परिवार के हैं इसलिए अध्यक्ष बनेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

शीर्ष कोर्ट ने खारिज की याचिका, सीजेआई गवई बोले- सस्ती लोकप्रियता के लिए दायर की पीआईएल

New Delhi: सीजेआई (CJI) प्रोटोकॉल उल्लंघन मामले को लेकर दायर की गई याचिका पर सुप्रीम ...