- Published by- @MrAnshulGaurav
- Monday, June 27, 2022
वाराणसी। तेलियाबाग स्थित सरदार पटेल धर्मशाला के छत्रपति शिवाजी सभागार कक्ष में वाराणसी जनपद के अधिवक्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी जिला प्रभारी संगठन निर्माण, वाराणसी पवन तिवारी एडवोकेट की एक शिष्टाचार भेंट एवं बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में आम आदमी पार्टी, वाराणसी द्वारा वरुणा नदी की स्वच्छता हेतु चलाए जा रहे आंदोलन एवं संगठन के साथ जुड़कर पार्टी को सशक्त बनाने हेतु सहयोग प्रदान करने की अधिवक्ताओं ने दिया आश्वासन।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2022/06/514.jpg)
मुख्य अतिथि पवन तिवारी एडवोकेट (जिला प्रभारी संगठन निर्माण आम आदमी पार्टी वाराणसी) आयोजक कैलाश पटेल (निवर्तमान जिलाध्यक्ष / प्रभारी संगठन निर्माण विधानसभा सेवापुरी) एवं रमाशंकर सिंह पटेल (निवर्तमान जिलाध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ / जिला सह प्रभारी संगठन निर्माण) के संयुक्त प्रयास से आयोजित की गई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बतौर मुख्य अतिथि पवन तिवारी एडवोकेट (जिला प्रभारी संगठन निर्माण वाराणसी), कैलाश पटेल (निवर्तमान जिलाध्यक्ष), रमाशंकर सिंह पटेल (निवर्तमान जिलाध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ / जिला सह प्रभारी संगठन निर्माण वाराणसी), वीरेंद्र प्रताप एडवोकेट (निवर्तमान जिलाध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ वाराणसी), अखिलेश पांडेय एडवोकेट (निवर्तमान जिला महासचिव / जिला सह प्रभारी संगठन निर्माण),गुलाब सिंह राठौर निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष ,शारदा टंडन (निवर्तमान जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ / जिला सह प्रभारी संगठन निर्माण वाराणसी), अवधेश कुमार सिंह एडवोकेट (उपाध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी), देवेंद्र सिंह परमार (कनिष्ठ उपाध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी) आदि साथियों ने प्रमुख रूप से भाग लिया।