Breaking News

चक्रवाती तूफान गुलाब बना महाराष्ट्र में किसानो के लिए आफत, बर्बाद हुई 23 लाख हेक्टेयर में लगी फसल

महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान गुलाब कहर बनकर टूटा है. खेत में 23 लाख हेक्टर पर लगी किसानों की फसल खराब हो गई है. गुलाब तूफान का सबसे ज्यादा असर मराठवाडा में देखा गया. मूसलाधार बारिश ने किसानों की फसल के साथ जानवारों को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया है.

MNS प्रमुख राज ठाकरे ने भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर पीड़ित लोगों को 50 हजार रुपए से तुरंत राहत देने की मांग की है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी मराठवाडा और विदर्भ के इलाकों में हुए नुकसान की जानकारी अधिकारियों से हासिल की है. हालांकि, महामाराष्ट्र में गुलाब तूफान का जोर कम पड़ने से लोगों ने राहत की सांस ली है.

आपदा प्रबधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बाढ़ और तेज बारिश की वजह से अब तक कुल 13 लोगों की मौत हुई है और 200 के करीब जानवरों के बह जाने की जानकारी है. महाराष्ट्र में इस सालहुई बारिश से अब तक करीब 436 लोगों की मौत हो चुकी है.

About News Room lko

Check Also

उद्धव ठाकरे का कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गुट से हाथ मिलाना है उनका आत्मघाती कदम- डॉ दिनेश शर्मा

• पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के कारण भाजपा कार्यकर्ता कहा जाता है सुपर वारियर ...