आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल में अक्सर लोग खुद को फिट रखने के लिए ग्रीन टी का प्रयोग करते हैं। ग्रीन टी का सेवन मेटाबॉलिज़म के लिए बहुत ज्यादा अच्छा माना जाता है। ग्रीन टी जितना बॉडी के लिए अच्छी होती है, उतनी ही स्किन टोन के लिए अच्छी मानी जाती है। अक्सर लोग ग्रीन टी का बैग प्रयोग करके उसे कूड़े में फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं प्रयोग किया गया टी बैग आपकी स्किन को एक्ने फ्री बनाने में बहुत मदद कर सकता है।
जी हां प्रयोग किए गए ग्रीन टी बैग को डल स्किन, पिंपल, ऐक्ने जैसी समस्या से राहत पाने के लिए उपयोग किया जा सकता है। दरअसल, ग्रीन टी में ऐंटीऐजिंग ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो बढ़ती आयु को स्किन पर हावी नहीं होने वाते हैं। टोनर की तरह करें इस्तेमाल
ग्रीन टी को उबालकर कर टोनर की तरह प्रयोग किया जा सकता है। सबसे पहले ग्रीन टी को थोड़े से पानी के साथ उबालिए। जब यह ठंडा हो जाए तो आम टोनर की तरह इसे स्किन पर लगाइए। प्रतिदिन इसका प्रयोग करने चेहरे पर पॉल्यूशन, मिट्टी, धूल जैसी चीजें हट जाएगी व स्किन की रंगत भी निखरेगी।