Breaking News

डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया ये नया रिकॉर्ड, 66 गेंदों पर बनाएं इतने ज्यादा रन

स्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट में आक्रामक खेल दिखाया। 66 गेंदों पर अपना 35वां टेस्ट अर्धशतक जड़ते हुए उन्होंने 66 रनों की शानदार पारी खेली।

ITBP में निकली भर्ती, 10वीं पास करे आवेदन

डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया ये नया रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में 75 या उससे अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है। सहवाग ने यह कारनामा कुल 39 बार किया है, वहीं डेविड वॉर्नर के हमवतन एडम गिलक्रिस्ट के नाम 33 बार ऐसा करने का रिकॉर्ड दर्ज है। वॉर्नर अब इन दोनों बल्लेबाजों के खास क्लब में शामिल हो गए हैं जिन्होंने 30 या उससे अधिक बार ये कारनामा किया है।

अपनी इस पारी के दम पर वॉर्नर ने टीम को शानदार शुरुआत तो दिलाई ही, मगर साथ ही भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और एडम गिलक्रिस्ट के स्पेशल क्लब में भी एंट्री ली। टेस्ट क्रिकेट वॉर्डर का यह 75 या उससे अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 30वां फिफ्टी प्लस स्कोर था, अब उनसे आगे इस मामले में यह दोनों दिग्गज बल्लेबाज ही हैं।

About News Room lko

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...