Breaking News

भारत आना चाहता है Dawood

 

मुंबई में 1993 के बम धमाकों का आरोपी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम एक बार फि‍र चर्चा में आ गए है। ज्ञात हो Dawood को कई देशों की पुल‍िस लंबे समय से खोज रही है। लेकिन कही भी उसके होने के स्पस्ट सुराग नहीं मिल रहे। वहीँ दाऊद इब्राहिम के वकील का कहना है क‍ि वह दाऊद इब्राहिम भारत आकर यहां सरेंडर करना चाहता है।

पाक‍िस्‍तान में है Dawood

  • 1993 में मुंबई के बम धमाकों का आरोपी दाऊद इब्राहिम को लेकर कहते हैं क‍ि वह पाक‍िस्‍तान में है।
  •  अभी तक यह भी नहीं पता है क‍ि वह ज‍िंदा है या नहीं।
  • अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के वकील का कहना है क‍ि वह भारत आकर यहां सरेंडर करना चाहता है।
  • दाऊद इब्राहिम की इच्‍छा है क‍ि उसे मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा जाए।
  • ऐसे में इस दौरान दाऊद इब्राहि‍म से जुड़ी खबर ने सबको चौंका द‍िया है।

उज्ज्वल निकम ने दाऊद को बताया भिखारी

  • दाऊद के इस इच्छा पर जाने-माने वकील और विशेष पब्लिक प्रोसिक्यूटर उज्ज्वल निकम ने कहा क‍ि यह दाऊद का पुराना स्टाइल है।
  • दाऊद को अहसास हो गया है क‍ि उसके पास बचने का कोई व‍िकल्‍प नही है।
  • निकम ने कहा “जिस तरह भिखारी के पास कोई चीज चुनने का विकल्प नहीं होता, इसी तरह दाऊद इब्राहिम के पास अब बच निकलने का कोई रास्ता नहीं है।”
  • निकम ने यह भी कहा की अगर दाऊद ने अपने वकीलों से संपर्क क‍िया है तो जांच एजेंस‍ियों को उसका पता करना चाह‍िए।

 

ये भी पढ़ें –

https://samarsaleel.com/international-news/saudi-arabia-gave-permission-to-air-india/

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...