Breaking News

सऊदी अरब ने Air India को दी इज़ाज़त

सऊदी अरब ने Air India की इजरायल जाने वाली उड़ानों को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति दे दी है। इससे नई दिल्ली और तेल अवीव के बीच की यात्रा में ढाई घंटे का समय बचेगा।

इजरायल प्रधानमंत्री ने Air India को बताया

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को बताया की सऊदी अरब ने एयर इंडिया की इजरायल जाने वाली उड़ानों को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति दे दी है।
इस नए मार्ग से यात्रा में ढाई घंटे का समय बचेगा।

शुरू होगी सीधी उड़ान

बता दें भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया जल्द ही नई दिल्ली और इजरायली शहर तेल अवीव के बीच सीधी उड़ान शुरू करने वाली है।
अभी तक सऊदी अरब अपने हवाई क्षेत्र से किसी विमान को इजरायल जाने की अनुमति नहीं देता था।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद नेतन्याहू ने पत्रकारों से कहा, “सऊदी अरब के ऊपर से इजरायल जाने के लिए एयर इंडिया ने मंगलवार को इस खाड़ी देश के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है।”

नेतन्याहू ने कहा कि सऊदी अरब की इजाजत मिलने से नई दिल्ली और तेल अवीव के बीच का सफर सिर्फ साढ़े पांच घंटे में पूरा होगा।

 

ये भी पढ़ें –

https://samarsaleel.com/international-news/emergency-in-sri-lanka-for-10-days/

About Samar Saleel

Check Also

कराची में आतंकियों की आत्मघाती साजिश नाकाम, निशाने पर थी वैन; बाल-बाल बचे जापान के पांच नागरिक

पाकिस्तान आजकल आतंकवादियों के निशाने पर है। यहां आए दिन हमले हो रहे हैं। कभी ...