लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग द्वारा डेथ ऑफ़ ए सेल्समैन नामक नाटक का आयोजन विभाग में हुआ।
‘ट्रायल कोर्ट में जमानत याचिका क्यों नहीं दायर की?’ अरविंद केजरीवाल से ‘सुप्रीम’ सवाल
एमए सेमेस्टर 2, अंग्रेजी विभाग और एमईएएल के विद्यार्थियों ने विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर तनवीर ख़दीजा की देखरेख में एक दुखद नाटक “डेथ ऑफ़ ए सेल्समैन” का आयोजन किया।
यह नाटक विली लोमन की दुखद कहानी पर आधारित था। जिसमें निराश सेल्समैन अपनी असफलताओं से जूझ रहा है और मायावी अमेरिकी सपने का पीछा कर रहा है।
कर्नाटक के चामराजनगर में आज पुनर्मतदान, दो गुटों के बीच झड़प के बीच EVM मशीन के साथ हुई थी तोड़फोड़
नाटक का निर्देशन सदफ फातिमा द्वारा किया गया तथा संचालन डॉ शिप्रा सिंह ने किया नाटक के मंचन के दौरान विभाग से डॉ हारून रशीद, युसूफ अय्याज, शिखा सिंह उपस्थित रहे।
इस नाटकीय प्रदर्शन में विली की भूमिका सुशील कुमार सिंह परमार ने निभाई।लिंडा लोमन के रूप में आन्या श्रीवास्तव, बिफ के रूप में काजल कुशवाह, हैप्पी के रूप में आद्रित मौर्य, लोमन, साजिद्दुर्रहमान अंसारी हावर्ड के रूप में और सना खातून कथावाचक के रूप में रहे। मंचन के दौरान विभाग के तमाम विद्यार्थी उपस्थित रहे।