उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर से पूर्व सांसद भालचंद्र यादव का शुक्रवार (4 अक्टूबर) को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में देहांत हो गया। पूर्व सांसद भालचंद्र यादव लंबे समय से कैंसर से पीड़ित चल रहे थे। आपको बता दें कि भालचंद्र जिले के भगता गांव के निवासी थे। बचपन से लेकर जवानी तक पढ़ाई के साथ पहलवानी करने वाले भालचंद्र यादव का एक समय मे छात्रसंघ की राजनीति में काफी दबदबा बना था।
भालचंद्र यादव वर्ष 1999 में वो पहली बार सपा से सांसद बने। 2004 के इलेक्शन में वह बसपा से सांसद बने लेकिन वर्ष 2008 में कुछ दिक्कतों का कारण उन्होंने पार्टी छोड़ दी। इसके बाद उपचुनाव हुआ लेकिन वह हार गए। इसके बाद भालचंद्र यादव ने 2009 और 2014 लोकसभा चुनाव में भी हिस्सा लिया लेकिन जीत उन्हें नसीब नहीं हुई।
वहीं 1997 में संतकबीर नगर जिला बनने में इनका काफी योगदान रहा। सांसद रहे कार्यकाल में इन्होंने जिले के यात्रियों के लिए कई एक्सप्रेस ट्रेनें रुकवाने के काम के साथ साथ जिले के विकास के लिए ओवर ब्रिज और कई महत्वपूर्ण मार्गों का भी निर्माण कराया।