Breaking News

यदि आप भी बालो में डैंड्रफ की समस्या को लेकर है परेशान तो ट्राई करे टमाटर का यह उपाय

प्रकर्ति की हमारे लिए वरदान है  प्राकर्तिक तरीको से उपचार करती हैटमाटर भीप्रकृति का दिया एक ऐसा उपहार हैं जो एंटीऑक्सीडेंट्स  विटमिन से भरपूर है. टमाटर खाना स्वास्थ्य ले लिए लाभदायक है  इसे चेहरे पर लगाने से स्किन हेल्दी बनती है. इतना ही नहीं अगर आप इसे अपने बालों पर लगाएंगे तो रुखे  बेजान बाल चमकदार  रेशमी हो जाएंगे.

अगर आपके बालों में डॉयनेसबहुत ज्यादा हो गई है  डैंड्रफ से भी परेशान हैं तो टमाटर के जूस में शहद मिलाकर हेयर मास्क बनाकर बालों पर लगाएं. आधा घंटा लगाए रखने के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें. होने कि सम्भावना है लगाने के तुरंत बाद आपको सिर में हल्की जलन महसूस हो या खुजली हो लेकिन आप परेशान न हों. ऐसा टमाटर में एसिडिक प्रॉपर्टी होने के कारण होता है.

इससे होने वाले फायदे अनेक है जैसे किटमाटर का जूस बालों पर लगाने से बालों का टेक्चर स्मूद होता है  बालों की शाइनिंग में बढ़ती है.टमाटर का जूस बालों में पीएच लेवल बैलंस करता है, जिससे रुखे  बेजान बालों में वॉल्यूम आ जाता है. टमाटर में बड़ी मात्रा में विटमिन ए  विटमिन सी होता है. इसके जूस को बालों पर लगाने से बालों की स्कल्प को मजबूती मिलती है.टमाटर का जूस लगाने से बालों में मजबूती आती है  बाल जल्दी से दोमुहे नहीं होते हैं. साथ ही ग्रोथ अच्छी बनी रहती है.

About News Room lko

Check Also

आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व धरोहर दिवस? जानें कैसे होता है स्मारकों का चयन

हर साल 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन ...