Breaking News

ज्योतिषियों की सलाह पर भारी पड़ा दीपिका रणवीर का प्रेम, जेन जी को दिखाई नई राह

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह। साथ दिखते हैं तो लगता है जैसे एक दूसरे के लिए ही बने हैं। दोनों एक दूसरे को पहली मुलाकात में ही भा गए। दीपिका हालांकि तब अपने ब्रेकअप से उबरने की कोशिश कर रही थीं और रणवीर कोशिश कर रहे थे कि किसी तरह उनकी किसी बात पर ये खूबसूरत हसीना बस मुस्कुरा दे।

मासूमियत से कभी हंसाया तो कभी रुलाया, समाज को सच का आईना दिखाती हैं बच्चों पर बनीं ये फिल्में

दोनों एक दूसरे का साथ पाकर ऐसा खिले कि आज देश के सबसे बड़े सेलिब्रिटी पॉवर कपल बन चुके हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि देश के दिग्गज ज्योतिषियों ने उन्हें शादी करने के लिए क्यों मना किया था?

कब हुई थी शादी

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 14 नवंबर 2018 को एक-दूसरे को अपना हमसफर बनाया। तभी से ये जोड़ा सुर्खियों में रहा है। दीप-वीर ने 14 नवंबर को कोंकणी रीति-रिवाजों से शादी इटली के लेक कोमो में शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को छह साल तक डेट किया। 2012 में फिल्म ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ की सेट पर दोनों की नजदीकियां बढ़ीं। यह इन दोनों की साथ में पहली फिल्म भी रही।

रणवीर-दीपिका की बेटी

दीपिका और रणवीर 9 सितंबर को बेटी दुआ पादुकोण सिंह के पैरेंट्स बने थे। दीपिका और रणवीर की बेटी दुआ के नाम का अर्थ प्रार्थना होता है। दीपिका ने बेटी के नाम के साथ सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हमारी प्रार्थनाओं का उत्तर है। हमारे दिल प्यार और कृतज्ञता से भरे हुए हैं। दीपिका और रणवीर।’

Please watch this video also 

पंडित ने कही थी यह बात

एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता रहता है, जिसमें रणवीर दीपिका के कंधे पर हाथ रखे हैं। दीपिका उन्हें वचन देती हैं। इसके बाद रणवीर कहते हैं- तुझे जो भी करना है लाइफ में जीवन भर के लिए मैं आपका साथ दूंगा। रणवीर के ये कहते ही दीपिका हंसने लगती हैं और पंडित जी हरि ओम हरि ओम कहते हुए गर्दन हिलाते हैं।

About News Desk (P)

Check Also

सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के 26 सप्ताह के गर्भ को खत्म करने की अनुमति, हाईकोर्ट का असम सरकार को आदेश

गुवाहाटी। गौहाटी हाईकोर्ट ने असम के तिनसुकिया में 15 वर्षीय सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के 26 ...