लखनऊ। होमी जहांगीर भाभा विधि छात्रावास में छात्रों द्वारा बड़े ही धूम धाम के साथ गुरुवार देर शाम को दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन छात्रावास की अभिरक्षक डा अर्चना सिंह, सहायक अभिरक्षक शैलेंद्र कुमार, सहायक अभिरक्षक ओम प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
👉आम के पकने और सुगंध को जीन साइलेंसिंग के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकता है: डॉ विधु ए साने
कार्यक्रम के दौरान डा अर्चना सिंह ने निदेशक द्वितीय परिसर व विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रो (डॉ) बीडी सिंह, प्रो आरके सिंह, प्रो आनंद विश्वकर्मा, एडिशनल प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद अहमद, एडिशनल डीएसडब्ल्यू डॉ अभिषेक कुमार तिवारी, डॉ अनुराग कुमार श्रीवास्तव, डॉ आलोक कुमार यादव को पौधा भेंट करके स्वागत किया।
विधि पंचवर्षीय पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा पूरे छात्रावास को रंग बिरंगे प्रकाशों व रंगोली से सजाया गया था ।हॉस्टल के सभी छात्रों ने एकजुटता और साझेदारी का अद्वितीय अनुभव किया और इस धार्मिक उत्सव में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त किया। छात्रों ने बताया की यह स्मृति सदैव हमारे दिलों में बनी रहेगी।
👉मुख्यमंत्री ने रामलला व हनुमानगढ़ी दरबार में टेका मत्था
यह घड़ी अदृश्य बंधन की ऊर्जा से भरी रही और सभी ने मिलकर एक अद्वितीय साजगीत का निर्माण किया। इस दौरान अतिथियों ने इस आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में भी इस प्रकार की सामूहिक उत्सवों का आयोजन होता रहेगा।