दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के लिए बुधवार को मतदान हुए जिनके परिणाम आज घोषित होने हैं। मतगणना सुबह आठ से शुरू हो चुकी है। वहीं कुछ काॅलेजों के चुनाव परिणाम कल शाम को ही आ गए थे।
चुनाव परिणाम आज घोषित होंगे : DUSU

ईवीएम के जरिए छात्रों ने मतदान किया

पुलिस बल तैनात किया गया
मतदान केंद्रों व उसके आस-पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़े कुछ काॅलेजों के चुनाव परिणाम कल शाम को ही आ गए थे। इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 19 कॉलेजों में 71 सीटें जीती हैं। वहीं आरएसएस-संबद्ध पार्टी ने हिंदू कॉलेज, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, किरोरी मल कॉलेज, भगत सिंह (सुबह पाली), जाकिर हुसैन (सुबह पाली), दयाल सिंह (सुबह ) सहित विभिन्न काॅलेजों में जीत हासिल की।
अलग-अलग वादे
नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया ने 20 कॉलेजों में 75 सीटें जीतीं। मैदान में एनएसयूआई, एबीवीपी और आप के छात्र विंग, छत्र युवा संघ समिति के उम्मीदवार हैं। लेफट विंग के छात्रों के संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एआईएसए) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान प्रतयाशियों ने स्टूडेंट्स से अलग-अलग वादे किए हैं।
10 रुपये पर की थाली दिलाने का वादा
इसमें एनएसयूआई ने दिल्ली विश्वविद्यालय की कैंटीन में 10 रुपये पर की थाली दिलाने का वादा है। एबीवीपी ने महिलाओं व और सामाजिक न्याय से संबंधित गतिविधियों पर संघ के बजट का 50 प्रतिशत खर्च करने का वादा किया है। इसमें कॉलेज परिसरों में खेल को बढ़ावा देने तथा सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनों को स्थापित करने पर जोर दिया जाएगा।