Breaking News

शहर में पशु पक्षियों की प्राण रक्षा के लिए ‘चरही’ बनाये जाने की मुख्यमंत्री से मांग

अशोक कुमार भार्गव ने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा है कि आमजन के लिए पानी या जल की जितनी आवश्यकता है, उतनी ही…..

लखनऊ। शहर के समाजसेवी अशोक कुमार भार्गव ने मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी को पत्र भेज कर शहर में निराश्रित पशु-पक्षी, गाय-बैल-भैंस और घोड़ों की प्यास बुझाने के लिए जल संग्रह स्थल (pounds) बनाये जाने की मांग की है।

मुख्यमंत्री से मांग करने वाले समाज सेवक अशोक कुमार भार्गव

अशोक कुमार भार्गव ने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा है कि आमजन के लिए पानी या जल की जितनी आवश्यकता है, उतनी ही इन निराश्रित पशु पक्षियों को भी है। बिना जल के मानव अथवा किसी भी जीव के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा है कि शहरों में निराश्रित घूम रहे पशु-पक्षी, गाय, बैल, भैंस, घोड़े आदि के लिए सीमेंटेड चरही अथवा (pounds) बनाये जाने की आवश्यकता है। इससे, इस भीषण गर्मी में सभी प्राणी अपनी प्यास बुझा सकें।

शहर में पशु पक्षियों की प्राण रक्षा के लिए ‘चरही’ बनाये जाने की मुख्यमंत्री से मांग

समाज सेवी अशोक कुमार भार्गव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि 4 बाई 3 बाई 2 फिट का तालाब, यदि एक-दो किलोमीटर की दूरी पर बना दिए जाएं, तो इन निराश्रित पशु पक्षी गाय बैल आदि जीवों की मौत प्यास के चलते नहीं हो सकेगी। उन्होंने कहा है कि इस मुद्दे पर तत्काल प्रभाव से ध्यान दिया जाना चाहिए, ताकि इस भीषण गर्मी में इन जीवों की प्राण रक्षा हो सके।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About reporter

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...