भारत सरकार द्वारा आयोजित खेलो इण्डिया विश्वविद्यालय प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए वह मंच है जिससे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा एवं मेहनत से….
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Friday, May 06, 2022
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद ने भारत सरकार की ओर से आयोजित खेलो इण्डिया में विभिन्न खेलों में पदक विजेताओं को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के हाथों से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. राय ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए यह संदेश दिया कि खिलाड़ी के लिए खेल शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी विकसित करता है। भारत सरकार द्वारा आयोजित खेलो इण्डिया विश्वविद्यालय प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए वह मंच है जिससे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा एवं मेहनत से विश्वविद्यालय को गौरान्वित करते हैं।
इस क्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र सक्षम सिंह, मुक्केबाजी की प्रतियोगिता में कांस्य पदक तथा काजल शर्मा, एथलेटिक की प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता को प्रो. पूनम टण्डन, अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं प्रो. रूपेश कुमार, सचिव, लखनऊ विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत एवं सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य कुलानुशासक प्रो.राकेश द्विवेदी, डाॅ. ओ पी शुक्ला एवं डाॅ. राहुल पाण्डे, अध्यक्ष, एथलेटिक्स व बाॅक्सिंग उपस्थित रहे।