Breaking News

सदर सब्जी मण्डी और माल एवेन्यू के बीच ओवर ब्रिज की मांग को लेकर प्रदर्शन

लखनऊ। माल एवेन्यू स्थित अंजुमन इस्लामिया कब्रिस्तान और छावनी के सदर बाजार सब्जी मण्डी के बीच रेलवे लाइन के ऊपर ओवर ब्रिज बनाये जाने की मांग को लेकर स्थानीय नागरिकों ने प्रदर्शन के बाद मांगपत्र प्रेषित किया। नागरिकों का कहना है कि अंजुमन इस्लामिया कब्रिस्तान (दादा मियाँ की मजार ) में छावनी क्षेत्र सहित नीलमथा, तेलीबाग से आने वाली तमाम मय्यतों को सुपुर्द- ए- खाक किया जाता है। बीच में रेलवे लाईन होने के कारण अंतिम यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को काफी लम्बा रास्ता तय करना पड़ता है।

प्रर्दशन में शामिल छावनी परिषद के पूर्व पार्षद अशफाक कुरैशी ने इस सम्बन्ध में बताया कि पहले सदर और पुराने किले बीच स्थित रेलवे लाइन पर फाटक बना हुआ था। लेकिन सदर से पुराने किले तक ओवर ब्रिज बन जाने के बाद उक्त फाटक को बन्द कर दिया गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पूर्व पार्षद अशफाक कुरैशी का कहना है कि इस सम्बन्ध में ओवर ब्रिज बनाये जाने की मांग को लेकर एक मांग पत्र एस एच ओ कैण्ट नीलम राणा को सौंपा गया है। उन्होने आश्वासन दिया है कि मांगपत्र प्रशासन तक पहुँचा दिया जाएगा। इस प्रदर्शन में छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, पूर्व पार्षद रंजीता शर्मा, संजय दयाल, रतन सिंहानिया सहित अनिल, नरेन्द्र सिंह, सुधीर वैश्य, महेश बाल्मीकी, मो. नदीम महताब हसन सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा, प्रदेश में धारा 144 लागू

लखनऊ। जेल में बंद सजायाफ्ता बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने ...