Breaking News

डीजल की महगाई से किसानों के मुरझाए चेहरे

बिधूना/औरैया। दिनो दिन पड़ रही तेज धूप और बढ़ती हुई डीजल की कीमत के कारण किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है साल भरलॉक डाउन मे़ परेशानियां झेलने के बाद जैसे तैसे कर्ज लेकर अपनी फसलों बोया ही था की डीजल की कीमतों ने लंबी छलांग लगा दी।

खाद तथा बीज पहले से ही महंगा होने के कारण किसान पहले से ही परेशान था लेकिन अचानक डीजल की कीमतें बढ़ जाने के कारण किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है ढिकियापुर निवासी किसान जीत पाल, विनोद योगेश राम बाबू आदि किसानों ने बताया की अगर शीघ्र ही डीजल की कीमतों को न घटाया गया तो खेतों मे़ सिंचाई करते करते किसान कर्ज मे़ डूब जायँगे!यदि डीजल को शीघ्र कम न किया गया तो हजारो किसान मुख्यालय पहुंच कर धरना प्रदर्शन करेंगे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

भीख मांगने वालों ने कुचला महिला का सिर, स्टेशन की पार्किंग में फेंका; मामूली विवाद पर वारदात को दिया अंजाम

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा में मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन की धौली प्याऊ पार्किंग ...