Breaking News

दिल्ली में नहीं थम रहा डेंगू का कहर, एक हफ्ते में 500 से ज्यादा मरीज़ आए सामने

दिल्ली में डेंगू कहर बरपा रहा है. इस साल साल डेंगू केस का आंकड़ा डेढ़ हजार के पार हो गया है. दिल्ली में एक हफ्ते में 500 से ज्यादा डेंगू के केस सामने आए हैं. वही कई लोगों की जान अब तक जा चुकी है.

दिल्ली में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने से मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. इस साल डेंगू से मरने वाले लोगों की संख्या 6 हो गई है. इससे पहले अक्टूबर के महीने में ही दिल्ली में डेंगू से 5 लोगों की मौत रिपोर्ट की गई थी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिल्ली में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर इसे काफी गंभीरता से लिया. तेजी से पैर पसारते डेंगू पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों से विचार विमर्श जारी है.

हर साल मानसून की शुरुआत के साथ ही दिल्ली एनसीआर में डेंगू का प्रकोप देखा जाता है, जो आमतौर पर सर्दी का मौसम आते ही समाप्त हो जाता है. हालांकि, इस साल दिल्ली में डेंगू के मामलों में बड़ी वृद्धि देखी जा रही है जो अभी भी जारी है.

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...