Breaking News

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- बेंगलुरु से शुरू हुआ इंडिया गठबंधन, मुंबई तक आते-आते निकल गई हवा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उप्र में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में भाजपा का तूफान चल रहा है। इंडिया गठबंधन बेंगलुरु में बना और मुंबई आते-आते उनका बुरा हाल हो गया। उप्र में सपा, बसपा और कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है। जनता चार जून को भाजपा को 400 पार के साथ नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रही है। मंगलवार को मेरठ में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के नामांकन पत्र दाखिल कराने के बाद पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर अमर उजाला से विशेष बातचीत में उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा।

मौर्य ने श्रीराम के किरदार पर उठ रहे सवाल के जवाब में कहा कि राम का सहारा पूरे भारत को है। मेरठ-हापुड लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल रामायण में राम का किरदार निभा चुके हैं। वह जनता से हाथ जोड़कर अभिवादन ही नहीं करते हैं बल्कि श्रद्धा से प्रणाम करते नजर आते हैं। भाजपा मेरठ में ही नहीं बल्कि पूरे देश में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली है।

About News Desk (P)

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...