Breaking News

उप जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया मीडिया कैम्प का उदघाटन

कासगंज। प्रान्तीय मेला मार्गशीर्ष महोत्सव कोतवाली स्थित प्रागण मे लगे मीडिया केम्प कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार दोपहर उप जिलाधिकारी संजीव कुमार एवं जिला सूचना धिकारी मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

उप जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया मीडिया कैम्प का उदघाटन

कार्यक्रम का शुभारंभ मा शारदे के छवि चित्र पर पुष्प अर्पित कर विधी विधान के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम संजीव कुमार एवं सूचना धिकारी मिथिलेश कुमार को पटका पहनाकर वराह भगवान लक्ष्मी माता का छविचित्र भेंट कर सम्मानित किया।

इसी क्रम मे कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे एवं अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार को भी पटका पहनाकर वराह भगवान लक्ष्मी माता का छविचित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

👉माफिया मुख्तार की पत्नी समेत पांच की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बनी चुनौती, दो पर घोषित है इनाम

वही वरिष्ठ पत्रकार श्रीकृष्ण शरद एवं डा विनय कुमार शौनक को भी सम्मानित किया गया। आपको बता दे कि नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट (इंडिया) उत्तर प्रदेश शाखा कासगंज दुआरा दो दशक से लगातार कैम्प लगता आ रहा है।जिसमे मेला कवरेज के साथ साथ जनहित मे गरीब असहाय लोगो को कम्बल वितरण व सूचना विभाग दुआरा कलेंडर , डायरी आदि वितरण की जाती है। कार्यक्रम मे आये सभी अतिथियो का नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट इडिया शाखा कासगंज के जिलाध्यक्ष मनोज पाराशर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

उप जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया मीडिया कैम्प का उदघाटनप्रान्तीय कार्य कारिणी सदस्य विक्रम पाण्डेय ने संगठन की विस्तृत जानकारी दी। और समय समय पर किये जाने वाले तुलसीदास जयंती, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती, कुष्ठो भोजन वितरण आदि कार्यो को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार अवधेश दीक्षित, संजीव कुमार बौबी ठाकुर, अरविंद एडवोकेट, आयुष भारद्वाज, आरयेनद सिंह यादव उर्फ गुडडू, पंकज मिश्रा, अक्षय पालीवाल ,नुरूल इस्लाम, जुम्मन कुरैशी,विजय दास मौर्य, दिलीप कमठान, सौरव माहेश्वरी, अश्वनी महेरे, जसवीर, श्रीभगवान पाराशर, पंकज पाराशरी, सोनू स्थापक, अभिषेक सक्सेना, राजीव तिवारी, अनुपम अणु, राजा सक्सैना, दीपक पाराशर, गौरव मौर्य, शिवम दुबे, राहुल दुबे, उबैद, योगेंद्र कुमार, सुबोध माहेश्वरी, मनीष कुमार सहित आदि बडी संख्या मे जनपद के पत्रकार साथी मौजूद रहै।

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...