Breaking News

उप जिलाधिकारी मोहम्मदी ने धान के सरकारी केंद्रों का किया निरीक्षण कम तौल होने पर दिखाई नाराजगी

मोहम्मदी खीरी। उप जिला अधिकारी मोहम्मदी पंकज कुमार श्रीवास्तव मोहम्मदी में संचालित धान क्रय क्रेन्द्रो पर धन क्रय किया गया है, उप जिला अधिकारी ने बताया कि मोहम्मदी तहसील क्षेत्र में जो सरकारी क्रय केंद्र लगे हैं उनका विवरण निम्न बात है।

एसएस बिचपरी गोदाम 1095कु0, एसएसएस बिचपरी 1047.2कु., एसएसएस पसगवां हरिहरपुर 1006 कु., एसएस कुइयामदारपुर छेडीपुर 635.2 कु., एसएसएस बगरेठी 1041.4कु., केयूएसबी राजापुरमदारी 330कु., केयूएसवी खजुरिया 232कु., केयूएसवी छतिया सरैया 446कु., केयूएसवी भोगियापुर 68कु., केयूएसवी सैजनिया 348कु., यू पी एस एस अमिरता पथेली 20कु., यू पी एस एस शिवपुरी 24कु0, मंडी-1 में 875.2कु0, मंडी-2 में 898कु., मंडी-3 में 894.4कु., मंडी-4 में 881.6कु. व एसएसएस गोकन मोहम्मदी मंडी 1026.2कु., एसएसएस बिचपरी मोहम्मदी मंडी 1029.6कु., एसएस कुईयामदारपुर मंडी 1057.4कु., एसएसएस राजापुर बेनी मोहम्मदी मंडी 295.4कु. व सीएसएस मोहम्मदी मंडी 485.6 कु., एसएस पसगवां मोहम्मदी मंडी-1 मे 1081.2कु. व एसएस पसगवां मोहम्मदी मंडी-2 में 1052.6 कु., एसएसएस बनकागांव मोहम्मदी मंडी में 595.6 कु. व एसएसएस किरयारा मोहम्मदी मंडी में 798.6 कु. धन क्रय किया गया है।

अभी तक सभी सेंटरों पर इतनी कम तौल होने का कारण पूछे जाने पर उप जिलाअधिकारी मोहम्मदी ने बताया कि बारिश की वजह से धान की फसल लेट हो गई थी। अब तौल शुरू कराई गई है, सभी सेंटरों पर सुचारू रूप से धान की तौल की जा रही है।

रिपोर्ट-हरविंदर सिंह कम्बोज

About Samar Saleel

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...