आपने मंदिरों में सोना चांदी,पैसे ,कपडे इत्यादि भगवन को भेंट देते देखा सुना होगा।
किन्तु Vijayawada Temple में किसी श्रद्धालु ने IPhone 6S भेंट किया। चौंकिए नहीं ये सच है ..
Vijayawada Temple में हुआ ये …
हाल ही में विजयवाड़ा के भगवान सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर में भगवान को एक अनोखा उपहार मिला है।
यहां पर हर दिन बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं। इस मंदिर में सर्प दोष निवारण, केतु दोष पूजा और अनपथ्या दोष के निवारण की पूजा होती है। अपनी श्रद्धा के अनुसार यहाँ भक्त चढ़ावा भी चढ़ाते हैं। ऐसे में बीते शनिवार को जब यहां पर शाम को मंदिर में चढ़ने वाला चढ़ावा देखा जा रहा था तो दानपात्र खोलते ही मंदिर के सेवक हैरान हो गए।
IPhone 6S चढ़ाने वाला ही वजह जाने
दानपात्र से ऐसे चढ़ावा को देखने के बाद कुछ लोग कह रहे हैं कि हो सकता वह अपने दोषों को कम करने के लिए महंगा चढ़ावा चढ़ा गया है, हालांकि अब ये तो IPhone 6S चढ़ाने वाला ही जाने।
वहीं इस संबंध में मंदिर समिति का कहना है कि वह इस उपहार को लेकर सरकार से बात करेगी उसके बाद ही इसको लेकर कोई फैसला लिया जाएगा। मंदिर में आईफोन 6s चढ़ने वाला यह मामला काफी चर्चा में है।
तत्काल की गयी सुचना
दानपात्र में IPhone 6S निकलने के बाद सबसे पहले तो मंदिर में स्मार्टफोन के रूप में अनोखे चढ़ावे की सूचना मंदिर के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर एम शारदा कुमार को दी गई।
अब इस अनोखे उपहार को लेकर लोग अपने-अपने हिसाब से अनुमान लगा रहे हैं।
कुछ लोगों का कहना है किसी भक्त ने हो सकता फोन का व्यापार शुरू किया हो इसलिए उसने पहला फोन भगवान को भेंट किया।