अयोध्या में प्रान्तीयकृत मेला की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
अयोध्या। कलेक्ट्रेट सभागार में प्रान्तीयकृत मेला की तैयारियों को लेकर विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता ,अयोध्या महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी,जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, एसएसपी राजकरन नय्यर की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।
अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने मेला क्षेत्र में सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पानी की आपूर्ति, पार्किंग, शौचालयों की व्यवस्था, यात्री विश्राम स्थलों पर टेंट लगवाने, अस्थायी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, विद्युत आपूर्ति, जल निगम द्वारा नालियों की सफाई, मेला क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत और मेला क्षेत्र में खाद्य एवं पेय पदार्थ की चेकिंग आदि को सुनिश्चित करने के साथ भक्तों को न हो किसी प्रकार की दिक्कत इसका ध्यान रखें जाने की आधिकारियों से अपील की। उन्होंने कहा रेलवे स्टेशन से प्रत्येक दिन आ रहे भक्तों को बसों के द्वारा अयोध्या धाम लेकर जाया जाए साथ ही उन्हें किसी प्रकार से कोई दिक्कत न हो इसका ध्यान रखा जाए उनके रहने का ध्यान रखा जाए व्यापारियों के साथ समन्यव स्थापित कर भक्तों के भोजन के लिए भंडारा चलाया जाएगा।
महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने मेले की व्यवस्थाओं पर जोर देते हुए अधिकारियों से अपील की कि वे सभी कार्य जिम्मेदारी से करें ताकि श्रद्धालुओं परेशान न हो और मेला शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को अस्थायी चिकित्सा केंद्र, दवाइयों की उपलब्धता, इमरजेंसी एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही, मेला क्षेत्र में विभिन्न घाटों की सफाई और मरम्मत के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया।वहीं पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती, जल पुलिस और मोटर बोट की व्यवस्था, अग्निशमन, वाटर कैनन आदि की व्यवस्था करने को कहा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने भी विभागीय तैयारियों के बारे में जानकारी दी और कहा कि पुलिस विभाग अन्य विभागों को सभी प्रकार का सहयोग देगा।बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल ने आगामी मेला की तैयारियों पर विस्तृत जानकारी दी। 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें अयोध्या धाम आने वाले श्रद्धालु पवित्र सरयू नदी में स्नान कर मठ-मंदिरों में दर्शन पूजन करेंगे। इसी दौरान अयोध्या में मकर संक्रान्ति मेला 12 जनवरी से 16 जनवरी 2025 और बसंत पंचमी मेला 1 फरवरी से 5 फरवरी 2025 का आयोजन किया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा संजय जैन, अपर नगर आयुक्त शशिभूषण, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह