लालगंज/रायबरेली। नगर लालगंज के सुभाष पैलेस मे चल रही श्रीमदभागवत कथा ज्ञानयज्ञ के पंचम दिवस की कथा मे बाल्हेश्वर धार्मिक पीठ से पधारे पं0 झिलमिल महराज ने कहा कि कलियुग में भागवत कथा और भगवान श्री राम की लीलाओं के स्मरण मात्र से ही मानव रूपी जीव तर जाता है।
व्यास गद्दी पर विराजमान पं0 झिलमिल महराज ने भक्ति भाव की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भक्ति मार्ग ही मनुष्य के सभी पापों को नष्ट करता है। राम नाम के स्मरण से पाप रूपी बीज अंकुरित नहीं हो पाता है। राम नाम का स्मरण ही हमें सद मार्ग दिखाता है।
कलियुग में बिना गुरु और संत के मनुष्य को अच्छा मार्ग नहीं मिल सकता है ।पंडित झिलमिल जी महाराज ने सभी भक्तों गणों को सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर के.सी. गुप्ता, अधिवक्ता अशोक शुक्ला, आशीष बाजपेई, सुरेंद्र गुप्ता, कैलाश बाजपेई, शिवम गुप्ता, सत्यम मिश्रा, विकास मणि त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा