सलोन/रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार नए नए कदम उठा रही है जिससे लोग आत्मनिर्भर बन सकें जिस के क्रम में आज नगर पंचायत सलोन में डूडा द्वारा संचालित प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत विशेष कैंप का आयोजन करके पटरी दुकानदारों के आवेदन लेते हुए इस विशेष मेले में दस हजार रुपए का ऋण लेने वाले लोगों के आवेदन स्वीकार किए गए।
नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी अशफाक ने बताया कि इस मेले में जरूरतमंद लोगों को लोन दिया जाएगा जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य हो सके। वही अधिशासी अधिकारी ब्रजकिशोर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा की नगर पंचायत सलोन में 295 लोगों को ऋण मुहैया कराना है, जिसमें लक्ष्य के सापेक्ष 232 वेंडर्स के ऋण स्वीकृत कर दिया गया है और 211 पटरी दुकानदारों के खातों में दस हजार रुपए भेज दिया गया है जिससे लाभार्थी अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं एवं आगे बढ़ सकते हैं।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा