Breaking News

IPL में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ी बने धोनी, विराट से आगे रोहित

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाले पहले क्रिकेटर बनकर इतिहास रच दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान धोनी की आईपीएल 2020 के रिटेंशन डे से पहले की कमाई 137 करोड़ से ज्यादा थी, लेकिन जिस पल से धोनी का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा, भारत के इस दिग्गज ने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कर लिया. धोनी 2008 से ही सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं. उनका वेतन अब 15 करोड़ रुपये है. वह 2018 से इतनी रकम कमा रहे हैं.

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2008 के ऑक्शन में सबसे बड़े खिलाड़ी थे और आश्चर्यजनक रूप से वह उस सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर बिके थे. उन्हें सीएसके ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके बाद अगले तीन साल तक उनकी कमाई इतनी ही रही थी. 2011 में बीसीसीआई ने रिटेंशन की कीमत बढ़ाकर 8 करोड़ रुपये कर दी थी. इसके बाद 2011 से 2013 के बीच आईपीएल में धोनी की सैलरी 8.28 करोड़ रुपये रही.

आईपीएल 2014 के मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने एक बार फिर से रिटेंशन की रकम बढ़ायी. ऐसे में 2014 और 2015 में आईपीएल से धोनी की कमाई 12.5 करोड़ रुपये हुई. इसके बाद 2016 और 2017 में धोनी सीएसके पर बैन के बाद राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के साथ थे. इस दौरान उनकी सैलरी 25 करोड़ रुपये थी.

तीन बार के आईपीएल खिताब विजेता कप्तान ने 2018 में लीग में वापसी के बाद से सीएसके में 60 करोड़ रुपये कमाए हैं. 150 करोड़ रुपये से अधिक के संयुक्त वेतन के साथ एकमात्र खिलाड़ी धोनी हैं. लगातार चौथे सीजन के लिए विराट कोहली की तुलना में 2 करोड़ रुपये कम कमाए जाने के बावजूद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान से आगे हैं.

रोहित शर्मा, जो आईपीएल की शुरुआत से ही सबसे अधिक भुगतान पाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं, अब तक 146.6 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुके हैं. वह 2018 से मुंबई इंडियंस से 15 करोड़ रुपये सीजन कमा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ विराट कोहली 2018 से प्रति सीजन 17 करोड़ रुपये कमा रहे हैं. वह तीसरे स्थान पर है.

विराट कोहली आईपीएल में अब तक 143.2 रुपये कमा चुके हैं. रोहित और धोनी पर 2 करोड़ रुपये की बढ़त कोहली के आईपीएल करियर के मुख्य आकर्षण में से एक रही है. अब देखना होगा कि क्या अगले साल विराट कोहली, रोहित शर्मा को पछाड़ पाएंगे या नहीं?

About Ankit Singh

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...