पाकिस्तान के लाहौर में एक आत्मघाती हमले में लाहौर ट्रैफिक पुलिस चीफ डीआईजी मोबीन अहमद और एसएसपी जाहिद गोंडल समेत 16 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में 60 ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है।
बताया जा रहा है कि हमला पुलिस बल को टारगेट करके किया गया था। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि विधानसभा के बाहर खड़ी पुलिस की गाड़ियों और आसपास की इमारतों के शीशे टूट गए। इस आतंकी वारदात के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को खाली करा लिया। घायलों का शहर के दो अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
Check Also
इजरायल का बेरूत और दक्षिणी लेबनान पर बड़ा हमला, हिज़्बुल्लाह के मुख्यालय को किया ध्वस्त
बेरूत। इजरायल-हिजबुल्ला के बीच नवंबर में हुए युद्ध विराम के बाद इजरायल (Israel) ने फिर ...