लखनऊ. सपा में टिकट बटवारे को लेकर अखिलेश-शिवपाल के बीच जंग जारी. मुलायम ने बुधवार दोपहर ४०३ विधानसभा सीटों में से ३२५ प्रत्याशियों की घोषणा की उसके ३० घंटे बाद गुरुवार रात CM अखिलेश ने २३५ प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करते हुए उन्हें चुनाव लड़ने का आशीर्वाद दे दिया.अभी यह मामला शांत पड़ा भी नहीं था कि इसके ठीक २ घंटे बाद शिवपाल यादव ने ६८ प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी. अखिलेश ने १७१ तो मुलायम ने १७६ सिटिंग MLA”s को टिकट दिया है. सूत्रों की मानें तो जिस तरह से टीपू ने बगावती तेवर दिखाए है उसके दूरगामी परिणाम हो सकते हैं, यहाँ तक कि अखिलेश यादव समर्थक प्रत्याशी अलग सिंबल पर भी चुनाव लड़ सकते हैं. बहरहाल चाचा भतीजे के बीच तकरार के परिणाम मौजूद समय में जो भी लेकिन आने वाले दिनों में इन दोनों के बीच बन रही खाई कम होती नजर नही आ रही है.
Tags Akhilesh Yadav Shivpal
Check Also
कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी
इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...