Breaking News

रूस के खिलाफ ओबामा ने उठाया सख्त कदम

होनुलुलू. अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने  राष्ट्रपति चुनाव को हैकिंग के माध्यम से प्रभावित करने के मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए रूसी खुफिया एजेंसियों एवं इनके शीर्ष अधिकारियों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने ३५ रूसी अधिकारियों को देश छोड़ने का आदेश दिया है.वाशिंगटन स्थित रूसी दूतावास और सैन फ्रांसिस्को स्थित वाणिज्य दूतावास से ३५ राजनयिकों को निकालने के बाद उनके परिवार के सदस्यों को अगले ७२ घंटे के भीतर अमेरिका छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं.रूसी अधिकारियों ने ओबामा प्रशासन के इन आरोपों का खंडन किया कि “रूस की सरकार अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रही थी” यह सरासर गलत है.अमेरिकी खुफिया एजेंसी इस निष्कर्ष पर पहुंची हैं कि रूस का मकसद डोनाल्ड ट्रंप की जीत सुनिश्चित कराना था. हालांकि ओबामा के इस फैसले को ट्रंप ने हास्यास्पद करार दिया है.

About Samar Saleel

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...