औरैया। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने आज मिशन कायाकल्प के तहत विकास खण्ड एरवाकटरा और बिधूना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय उदईपुर, प्राथमिक विद्यालय बीलपुर, प्राथमिक विद्यालय इमलिया, प्राथमिक विद्यालय नौंगवा, प्राथमिक विद्यालय असजना तथा इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल पूर्वा रावत सहार में कराये जा रहे निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालयों में की गयी पानी की व्यवस्था, साफ सफाई आदि की व्यवस्था को देखकर बीएसए को निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों में प्लास्टिक की टोंटी का इस्तेमाल किया गया है उन्हें परिवर्तित कर स्टील की टोंटी लगाई जाए। साथ ही कुछ विद्यालयों में बाउंड्री वॉल और शौचालय निर्माण में कुछ कमी पाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इन कमियों को जल्द से जल्द मरम्मत कर ठीक कराया जाए। जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों में साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा सहार के प्राथमिक विद्यालय में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर बीएसए एस. पी. सिंह, राज पंचायत अधिकारी अष्ट प्रकाश त्रिपाठी एवं सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-पुष्पेंद्र कुमार