औरैया। वैसे तो अक्सर पुलिस द्वारा पीड़ित व मजलूम लोगों के साथ मानवीय व्यवहार करने की खबरें प्रकश में आती रहती हैं। ऐसी ही एक घटना जनपद बिधूना में आज देखने को मिली। जानकारी के मुताबिक बेला-बिधूना मार्ग पर मंजू सिंह मोटरसाइकिल से तिर्वा से बिधूना जा रही थी, तभी मोटर साइकिल का पहिया पंचर हो जाने पर संतुलन बिगड गया और बाइक सवालघायल हो गए।
ठीक उसी समय क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप ने वाहनों की चेंकिग के लिए उधर से गुजर रहे थे। क्षेत्राधिकारी ने तत्काल अपनी गाड़ी रुकवाकर दुर्घटना में घायल महिला को ऑटो से अस्पताल पहुचाया और उनकी मोटर साइकिल को मरम्मत के लिए भेजवाया। क्षेत्राधिकारी के इस व्यवहार को देखर कर क्षेत्र में उनकी खूब प्रशंसा हो रही है।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर