Breaking News

जिलाधिकारी इण्टीग्रेटेड कन्ट्रोल कमाण्ड सेंटर में प्रतिदिन करेंगे कोविङ19 की रोकथाम की समीक्षा

औरैया। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप की देखते हुए इसके प्रभावी नियंत्रण को गंभीर जिलाधिकारी अब प्रतिदिन शाम को इण्टीग्रेटेड कन्ट्रोल कमाण्ड सेंटर में बैठक कर कोविड-19 की रोकथाम की समीक्षा करेंगे। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि प्रतिदिन रात्रि आठ बजे कोविड-19 की महामारी के प्रभावी नियंत्रण के सम्बन्ध में इण्टीग्रेटेड कन्ट्रोल कमाण्ड सेंटर में बैठक आयोजित कर कोविड–19 की रोकथाम की समीक्षा की जाएगी।

जिसमें पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला सर्विलांस अधिकारी द्वारा अनिवार्य रूप से प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 100 बेड चिकित्सालय चिचौली में 77 बेड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दिबियापुर में एल-1/ एल-2 स्तर के 50 बेड तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अचल्दा में 30 बेड उपलब्ध है। जनपद में कुल 157 बेड है। इसके अतिरिक्त समस्त ग्राम पंचायतों में आइसोलेशन सेंटर बनाए जा रहे है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में 23 मरीज एल-2, 100 बेड चिकित्सालय चिचौली में भर्ती है। सभी का उपचार आवश्यकतानुसार किया जा रहा है जहां पर आवश्यक औषधियां एवं आक्सीजन की आपूर्ति उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि भविष्य में कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए क्षमता सम्वर्धन किया जा रहा है, जिसके तहत कोरीना में लगी हुई चार एम्बुलेंस की क्षमता बढाकर 10 कर दी गयी है, 08 कम्प्यूटर आपरेटर डाटा फीडिंग हेतु बढाए जा रहे है। इसके अलावा समस्त ग्राम पंचायतों में निगरानी समितियों का पुनर्गठन कर उनसे संक्रमण सम्बन्धी सूचना तथा होम आइसोलेशन वाले मरीजों की सूचनाएं एकत्रित की जा रही है।

बताया कि प्रतिदिन मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग न अपने वाले लोगों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई एवं जुर्माना भी वसूला जा रहा है। साथ ही‌ शासन के निर्देशानुसार में सप्ताह के अन्त में कर्फ्यू भी लगाया जाएगा। आज शाम हुई बैठक में ‌अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव व जिला सर्विलास अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...