पाकिस्तान के टेस्ट बल्लेबाज उमर अकमल ने मुख्य कोच मिकी आर्थर पर शाब्दिक हमले तेज कर दिये जबकि देश के क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया हुआ है। अकमल ने अपने ट्वीट में कहा कि चैम्पियंस ट्राफी से पहले इंग्लैंड में ‘डमी’ फिटनेस टेस्ट कराये गये ताकि उन्हें इसमें फेल कर स्वदेश भेज दिया जाये। अकमल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘ये टेस्ट मुझे टीम से बाहर करने के लिये कराये गये थे।’’
अकमल और आर्थर के बीच रिश्ते पिछले साल से ही अच्छे नहीं हैं जब पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया का दौरा किया था और कोच ने इस बल्लेबाज के फिटनेस स्तर की शिकायत की थी। पाकिस्तानी खिलाड़ी को इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्राफी से वापस भेज दिया गया था क्योंकि आर्थर ने कहा था कि उसका फिटनेस स्तर टीम के हिसाब से नहीं था।पीसीबी ने कड़े शब्दों का बयान जारी किया है और अकमल की चैम्पियंस ट्राफी टीम से बाहर किये जाने के संबंध में ट्वीट की निंदा की है। बयान के अनुसार, ‘‘आर्थर ने उमर को सफेद गेंद के प्रारूप की योजनाओं में शामिल किया लेकिन बार बार मौका दिये जाने के बावजूद वह जरूरी फिटनेस स्तर हासिल नहीं कर सका।
Tags Australia Chief coach Mikey Arthur Karachi Pakistan Umar Akmal
Check Also
थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...