Breaking News

मण्डल रेल प्रबंधक ने वाराणसी स्टेशन परिसर का किया निरीक्षण, रेलवे कॉलोनी एवं रेलवे से जुड़े अन्य स्थानों को परखा

लखनऊ। महाकुंभ-2025 के दौरान प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं एवं रेलयात्रियों के वाराणसी नगर में भी आगमन की प्रबल संभावनाओं को देखते हुए इस दिशा में की जाने वाली तैयारियों और व्यवस्थाओं को उपलब्ध कराने के लिए आज 25 दिसंबर 2024 को मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा का वाराणसी (कैंट) स्टेशन पर आगमन हुआ। अपने इस आगमन के दौरान उन्होंने अपर मण्डल रेल प्रबंधक, वाराणसी जंक्शन लाल जी चौधरी तथा अन्य अधिकारियों के साथ स्टेशन तथा परिसर का गहनता से निरीक्षण किया तथा कुम्भ मेला संबंधी सभी व्यवस्थाओं की पूर्णरूप से जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने पार्सल घर, यात्री आश्रय, स्वच्छता व्यवस्था, सामुदायिक केंद्र, पार्किंग स्थल, होल्डिंग एरिया, रेलवे सुरक्षा बल की बैरक, यात्री सुविधा इत्यादि का निरीक्षण किया तथा इस बारे में अपने सुझाव और निर्देश पारित किये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्रियों के साथ संवाद भी स्थापित किया. इस निरीक्षण को आगे बढ़ाते मण्डल रेल प्रबंधक रेलवे कॉलोनी में पहुंचे तथा वहां के निवासियों से संवाद करते हुए कॉलोनी के आवासों की स्थिति और इसके रखरखाव तथा स्वच्छता, ड्रेनेज सिस्टम इत्यादि की जानकारी प्राप्त की तथा इसके उपरांत उन्होंने न्यू वाशिंग लाइन का निरीक्षण किया।

उन्होंने मेला अवधि में ड्यूटी हेतु आने वाले अतिरिक्त कर्मचारियों के रहने की जगह और उनके लिए मूलभूत आवश्यकतों के संबंध में भी पूरी जानकारी प्राप्त की। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्टेशन एवं मण्डल की परिधि में आने वाले अन्य स्टेशनों तथा स्थानों पर चल रहे रेल कार्यों की पूरी जानकारी प्राप्त की तथा इनको उचित समय पर सम्पन्न करने पर जोर दिया।

मण्डल रेल प्रबंधक ने इस दौरान स्टेशन पर आयोजित प्रेसवार्ता में सम्मिलित होकर मीडियाकर्मियों के साथ संवाद किया। इस दौरान NRMU की महिला मण्डल ने मण्डल रेल प्रबंधक से शिष्टाचार भेट की एवं उनको अपनी समस्या संबंधी ज्ञापन सौंपा जिस पर मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा शीघ्र समाधान का अश्वासन दिया गया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन निदेशक वाराणसी जंक्शन अर्पित गुप्ता सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

बढ़ते यात्री एवं माल यातायात को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का कार्य में लाई गयी तेजी

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

 

About reporter

Check Also

IND-W vs WI-W: टीम इंडिया ने जीता दूसरा वनडे, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज पर कब्जा जमाया

  IND-W vs WI-W: भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच तीन मैचों ...