Breaking News

सोमवार की रात युवक हुआ लापता, गुमशुदगी दर्ज

• रात से परेशान रहे परिजन,पुलिस सीसी टीवी खंगालने में जुटी

• अयोध्या निवासी सत्यप्रकाश के नंबर से एक बार हुई बात

रायबरेली। शहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाले 27 वर्षीय हिमांशु मिश्रा पुत्र अवधेश मिश्रा बीते सोमवार की रात घर से निकले और अचानक कहीं लापता हो गए। कई घंटे बाद जब वह घर नहीं पहुंचे तो पत्नी शिवानी ने अपने जेठ आशुतोष मिश्र को पूरी बात बताई। तब से परिजन युवक को ढूंढने में लग गए रात भर और मंगलवार की सुबह तक युवक का कहीं पता नही चला। मामले में पुलिस को तहरीर दे दी है। युवक के लापता होने की सूचना परिजनों ने कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लापता युवक की खोजबीन शुरु कर दी है।

हरचंदपुर थाना क्षेत्र के परेड़ा गांव के रहने वाले हिमांशु मिश्रा अपने परिवार के साथ शहर के सुभाष नगर मोहल्ले में किराए का मकान लेकर रहते थे। युवक बीते सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अचानक घर से निकले और कहीं लापता हो गए। इसके बाद युवक की खोजबीन शुरू की गई लेकिन रात में कहीं पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह परिजनों ने युवक के लापता होने की तहरीर दी पुलिस को दी।

सोमवार की रात युवक हुआ लापता, गुमशुदगी दर्ज

पुलिस ने मिली तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है। परिजनों के अनुसार लापता युवक से मंगलवार की सुबह अयोध्या जनपद में ठेला लगाने वाले सत्यप्रकाश जायसवाल के मोबाइल नंबर से बात भी हुई, लेकिन वह पूरी बात बता नहीं पाए। इसके इस नंबर से दोबारा संपर्क नहीं हो पाया। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई है।

पुलिस ने इस मामले में युवक की तलाश में कई जगह सीसीटीवी कैमरे में जांच की है। कोतवाल राजेश सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में है युवक की तलाश की जा रही है। इंदिरा नगर चौकी प्रभारी संजय यादव ने बताया की युवक को तलाश जारी है जल्द ही पुलिस उस तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

About Samar Saleel

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे डिवीजनल क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट 2025 : लखनऊ सुपर किंग्स की शानदार जीत

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। पूर्वोत्तर रेलवे, (Northeast Railway) लखनऊ मण्डल क्रीड़ा संघ (Lucknow Mandal Sports ...