Breaking News

भूल से भी इस्तेमाल न करें ऐसी फेस क्रीम, वरना बिगड़ जाएगी चेहरे की रंगत

नई दिल्ली। आजकल बाजार में हर स्किन टाइप और स्किन टोन के हिसाब से क्रीम मिलती हैं। ये क्रीम चेहरे दाग-धब्बे हटाने, चेहरे की रंगत निखारने और चेहरे की नमी बरकरार रखने में मदद करती हैं। वैसे तो ये सभी क्रीम ऐसी होती हैं, जिनके इस्तेमाल से त्वचा को फायदा ही पहुंचता है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ये क्रीम फायदा पहुंचाने की बजाय नुकसान पहुंचा देती हैं।

महाकुंभ एकता का महायज्ञ है, इसमें हर भेदभाव की दी जाती आहुति, पढ़ें अहम बातें

भूल से भी इस्तेमाल न करें ऐसी फेस क्रीम, वरना बिगड़ जाएगी चेहरे की रंगत

यदि आपके चेहरे पर भी क्रीम इस्तेमाल करने के बाद परेशानियां सामने आ रहीं तो आपको अपनी क्रीम को परखने की जरूरत है। क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले एक बार उसे अच्छी तरह से जांच लेना चाहिए। यहां हम आपको कुछ ऐसे तत्वों के बारे में बतने जा रहे हैं, जो क्रीम में नहीं होने चाहिए।

स्टेरॉयड वाली क्रीम

यदि आप स्टेरॉयड वाली क्रीम का इस्तेमाल करते हैं तो इसके इस्तेमाल से त्वचा पतली हो सकती है, पिगमेंटेशन हो सकता है,और त्वचा की प्राकृतिक सुरक्षा कमजोर हो जाती है। ध्यान रखें कि जो क्रीम आप इस्तेमाल कर रहे हैं उसमें स्टेरॉयड न हो।

पारा युक्त क्रीम

पारा त्वचा को गोरा करने के लिए इस्तेमाल होता है, लेकिन यह त्वचा और आंतरिक अंगों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। यदि आपकी क्रीम में ये मौजूद रहेगा तो त्वचा पर चकत्ते, खुजली जैसी समस्या सामने आ सकती है।

पैराबेन और सल्फेट्स

ये प्रिजर्वेटिव त्वचा में एलर्जी और हार्मोनल असंतुलन का कारण बन सकते हैं। ऐसे में हमेशा ऐसी क्रीम का इस्तेमाल करें, जिसमें ये तत्व न हों। ऐसे में हमेशा प्राकृतिक और ऑर्गेनिक विकल्प चुनें।

अत्यधिक सुगंधित क्रीम

जिन क्रीम्स में अत्यधिक सुगंध होती है, उनमें केमिकल्स हो सकते हैं। ये केमिकल्स संवेदनशील त्वचा पर जलन, लालिमा और खुजली का कारण बन सकते हैं।

लोकल क्रीम

लोकल और अनजान ब्रांड अक्सर घटिया सामग्री का उपयोग करते हैं जो त्वचा के लिए खतरनाक हो सकता है। इसलिए हमेशा प्रमाणित और भरोसेमंद ब्रांड की क्रीम का ही उपयोग करें। किसी भी क्रीम का उपयोग करने से पहले सामग्री और उसकी मात्रा की जांच करें। अगर आपको किसी क्रीम से दिक्कत हो रही है, तो उसका तुरंत इस्तेमाल बंद करें और डॉक्टर से संपर्क करें।

About News Desk (P)

Check Also

नवीन परिसर मैं निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करें- डॉ बिजेंद्र सिंह

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University) नवीन ...