लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत ‘‘एन्क्राइट कालेज ऑफ फार्मेसी, मोहनलालगंज, लखनऊ’’ के केन्द्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पंo श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 423वां ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
हरियाणा में भाजपा; बाजार में हरियाली की वापसी, सेंसेक्स-निफ्टी छह दिन बाद बढ़त के साथ बंद
उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार की सक्रीय कार्यकर्ता शिव प्रसाद सिंह ने अपनी प्रिय जीवनसाथी स्वo निधि सिंह की स्मृति में भेंट किया तथा सभी छात्र-छात्राओं, संकाय सदस्यों, विभागाध्यक्षों एवं फार्मेसी के अधिकारीगणों को (हिन्दी) अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की।
Please watch this video also
इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ‘‘पूर्वजों की स्मृति में ज्ञान-दान उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।’’ शिव प्रसाद सिंह, एवं संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ सुनील कुमार जायसवाल ने भी अपने व्यक्त किये तथा संस्थान की लता मौर्या ने धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त किया।
इस अवसर पर उमानंद शर्मा, देवेन्द्र सिंह, शिवप्रसाद सिंह, विजय, एवं संस्थान के चेयरमैन डॉ कीर्ति कुमार, सीओओ डॉ रितिका रोहतांगी अरोरा, सीईओ करन रोहतांगी, एचओडी अनुज्ञा गुप्ता, विभागाध्यक्ष, चिकित्सकगण एवं छात्र-छात्रायें मौजूद थे।