Breaking News

Dr SMNRU के स्वयं सेवकों ने जय भीम पदयात्रा में किया प्रतिभाग

लखनऊ। डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (Dr SMNRU) के दिव्यांग एवं गैर दिव्यांग स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने जय भीम पदयात्रा (Jai Bhim Padyatra) में प्रतिभाग किया। भारत रत्न बाबासाहब भीमराव अंबेडकर के 134वीं जयंती (134th Birth Anniversary of Babasaheb Bhimrao Ambedkar) के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 13 अप्रैल को प्रातः 6:30 बजे से मरीन ड्राइव गोमती नगर (Marine Drive Gomti Nagar) से अंबेडकर पार्क तक ‘जय भीम पदयात्रा’ आयोजित की गई।

इस पदयात्रा का शुभारंभ उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय (Higher Education Minister Yogendra Upadhyay) के द्वारा किया गया। मंत्री जी ने इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना की शपथ भी सभी को दिलाई।

इस पदयात्रा में डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के दिव्यांग एवं गैर दिव्यांग स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने भी भागीदारी की। इस पदयात्रा में दृष्टिदिव्यांग स्वयंसेवक एवं सेविकाओं के भागीदारी एवं उनके उत्साह की तारीफ मंत्री के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना, उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय निदेशक समर दीप सक्सेना तथा विशेष कार्याधिकारी एवं राज्य संपर्क अधिकारी डॉ मंजू सिंह ने भी किया।

इस पदयात्रा में विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के समन्वयक डॉ बृजेश कुमार राय के साथ-साथ कार्यक्रम अधिकारियों ने भी प्रतिभागी किया।

About reporter

Check Also

पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस बंद किया, DGCA ने जारी की नई एडवाइजरी

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध ...