Breaking News

मास्टर ट्रेनर्स को किया गया प्रशिक्षित, प्रशिक्षित प्रशिक्षक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को देंगे प्रशिक्षण

लखनऊ। दीन दयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान (DDUVDI) बख्शी का तालाब (BKT) में विभिन्न सरकारी, अर्धसरकारी विभाग व संस्थाओ के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें और अधिक दक्ष व सक्षम बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में संस्थान के टैगोर हाल (Tagore Hall) में 07 से 13 अप्रैल तक ‘प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण’ (Training of Trainers) विषयक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे कुल 68 प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया (Total of 68 Trainers Were Trained) गया।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद स्तर पर प्रशिक्षक विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षक शासकीय प्रशिक्षण संस्थानों व क्रियाशील अशासकीय संगठनों से आईसीडीएस विभाग के अधिकारियों ने चयनित किया है। यह जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर सम्बन्धित जनपदों में आईसीडीएस विभाग में सहायिका पदों से प्रोन्नति प्राप्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सात दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र के अवसर पर संस्थान के अपर निदेशक बीडी चौधरी की अध्यक्षता में विशिष्ट अतिथि के रूप में आईसीडीएस की उप-निदेशक सत्यवती, प्रदेश के लोक सेवा आयोग के पूर्व वरिष्ठ सदस्य डा कृष्ण वीर सिंह शाक्य तथा राज्य नशा उन्मूलन निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी डा आर एल राजवंशी की गरिमामई उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इन‌ सभी वरिष्ठ जनो ने अपने प्रासंगिक विचारों के माध्यम से सभी प्रशिक्षु प्रशिक्षकों का ज्ञानवर्धन किया। अपर निदेशक बीडी चौधरी द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों यथा- विभागीय अवधारणा, पोषण, मातृ पोषण, अनुपूरक पुष्टाहार, पीएमएमवीवाई, वृद्धि-निगरानी , आईसीडीएस सेवाओं हेतु उपलब्ध मंच, समुदाय के साथ संवाद, आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्था, कक्षा प्रबंधन, अभिभावकों की सहभागिता आंगनबाड़ी कायाकल्प तथा पोषण ट्रैकर इत्यादि पर, राष्ट्रीय व राज्य स्तर की संस्थाओं यथा- आईसीडीएस, यूनिसेफ, राकेट लर्निंग, नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन, आधार शिला तथा हार्टफुलनेश इत्यादि के प्रसिद्धि प्राप्त विषय-विशषज्ञों द्वारा प्रासंगिक एवं उपयोगी वार्ताओं के माध्यम से जनपद स्तरीय प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया‌ गया।

About reporter

Check Also

रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला, करणी सेना ने दिखाए काले झंडे, फेंके टायर, चौकी प्रभारी निलंबित

अलीगढ़:  अलीगढ़ से होकर निकल रहे सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले को ...