Breaking News

DRDO में कवि सम्मेलन का आयोजन

नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन मुख्यालय (डी.आर.डी.ओ.) राजाजी मार्ग में राजभाषा निदेशालय द्वारा हिंदी पखवाड़ा उद्घाटन समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें हिन्दी प्रचार प्रसार पर बल देते हुए राजभाषा के निदेशक सुनील शर्मा ने अपने विचार प्रकट किये।

कार्यक्रम की शुरूआत सह निर्देशक बाबू लाल, डॉ. जे.पी. सिंह, आशा त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर वाणी पुत्र इन्द्र जीत सुकुमार के सरस्वती वंदना से की गई।

इस अवसर पर सुनील शर्मा ने उपस्थित कवियों को शॉल पहनाकर एवं उन्हें पुष्प भेंट कर सभी को सम्मानित किया। जिनमें डॉ. चेतन आनन्द, डॉ. इन्द्रजीत सुकुमार, डॉ. मनोज कामदेव, संजय गिरि, जगदीश मीणा, ममता लड़ीवाल एवं शोभा सचान शामिल रहे। मंच का शानदार संचालन ममता लड़ीवाल एवं एस.के. मेहता ने किया। अंत में सभी कवियों को डीआरडीओ की तरफ से समृत्ति चिन्ह भेंट किये गए। अंत में कवि सम्मेलन का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ।

About Samar Saleel

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...