Breaking News

देश के दूरदराज इलाकों में अब Drone की सहायता से पहुंचाई जाएगी वैक्‍सीन और दवाइयां, जल्द शुरू होगा ट्रायल

कोरोना वायरस के आए दिन नए वेरिएंट्स सामने आ रहे हैं. डेल्टा, अल्फा समेत कई खतरनाक वेरिएंट्स के बाद अब कोरोना का एक नया स्वरूप सामने आया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस हफ्ते में कोरोना के नए वेरिएंट लाम्बडा (Lambda) की जानकारी दी है.

वहीं अधिकारियों ने कहा कि लैम्ब्डा वेरिएंट पेरू में व्यापत है जहां अप्रैल 2021 से अब तक 81 प्रतिशत कोविड ​​​​-19 मामले इसी से जुड़े हुए मिले हैं. वहीं चिली में पिछले 60 दिनों में सभी सबमिट किए गए सीक्वेंस के 32 प्रतिशत मामलों में इस वेरिएंट की पहचान हुई थी .

यह वेरिएंट सबसे पहले पेरू में पाया गया था. WHO को आशंका है कि लॉम्बडा वेरिएंट तेजी से लोगों को संक्रमित कर सकता है. यही नहीं एंटीबॉडीज को भी यह प्रभावित कर सकता है.

इसे केवल गामा वेरिएंट द्वारा कमतर आंका गया था. जिसे पहली बार ब्राजील में पहचाना गया था. इसके साथ ही साउथ अमेरिका के अन्य देशों जैसे कि अर्जेंटीना और इक्वाडोर ने भी अपने देश में इस नए कोविड-19 वेरिएंट के फैलने की जानकारी दी गई .

About News Room lko

Check Also

आईटीसीएम और आईटीआर मिसाइल का उड़ान परीक्षण सफल, ओडिशा के चांदीपुर से हुई लॉन्चिंग, सुखोई से रखी गई नजर

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल (आईटीसीएम) और एकीकृत परीक्षण ...