Breaking News

पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी के बाद मौसम विभाग ने देश के इन राज्यों को दी बारिश की चेतावनी…

उत्तर भारत में ठंड का कहर लगातार जारी है। पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी और बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को दिल्ली में बारिश हो सकती है। इससे दिल्ली-एनसीआर में फिर से ठंड बढ़ने के आसार हैं।

राजधानी दिल्ली में रविवार को दिन भर खिली धूप से दिल्ली वासियों ने राहत की सांस ली। हालांकि सुबह और शाम के समय ठिठुरन बनी रही। सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले एक-दो दिन हल्की बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग के अनुसार, मौसम साफ रहने के कारण दिल्ली का न्यूनतम तापमान गिरा है, लेकिन धूप निकलने के बाद अधिकतम तापमान में बढ़त दर्ज की गई। रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर 22.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 6.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार देर शाम या मंगलवार को दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ से हल्की बारिश होने की संभावना बन रही है। बारिश से मौसम साफ होगा और अधिकतम तापमान में बढ़त दर्ज हो सकती है।

About News Room lko

Check Also

भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी के प्रहार से बिलबिला रहा है इंडी अलायन्स- डा दिनेश शर्मा

मुम्बई। महाराष्ट्र भाजपा के चुनाव प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद व यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा ...