बेकार स्वास्थ्य से जूझ रहे एक्टर शाहिद कपूर ने सेट पर वापसी कर दी है. शाहिद ने फिल्म की पूरी टीम के साथ ‘जर्सी’ के लिए चंडीगढ़ में शूटिंग शुरु कर दी है. फिल्म ‘जर्सी’ तेलुगु फिल्म का रीमेक है जिसे फिल्म पंडितों द्वारा बहुत ज्यादा सराहा गया था. फिल्म में शाहिद के अतिरिक्त उनके पिता पंकज कपूर, मृणाल ठाकुर भी अहम किरदार में नजर आएंगे.
एक फेल्ड क्रिकेटर के पास होने की कहानी ‘जर्सी’ अगले वर्ष 28 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक दे सकती है. फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं वर्ष 2019 की दूसरी सबसे बड़ी हिट ‘कबीर सिंह’ देने वाले शाहिद कपूर. वहीं उनके पिता पंकज कपूर फिल्म में उनके मेंटर की किरदार अदा करते नजर आएंगे. खास बात है कि फिल्म का तेलुगु वर्जन बनाने वाले गौतम तिन्नानौरी ही हिंदी फिल्म का भी निर्देशन कर रहे हैं.
शाहिद कपूर को कास्ट करने पर गौतम ने बोला था कि “मेरी फिल्म ‘जर्सी’ को हिंदी में भी बनाने व नेशनल ऑडियन्स तक ले जाने की चाहत थी. हिंदी दर्शकों तक इसे भेजने के लिए शाहिद कपूर से बेहतर कोई विकल्प नहीं था”. ‘जर्सी’ के हिंदी वर्जन को अल्लु अरविंद, अमन गिल, दिल राजू प्रोड्यूस कर रहे हैं.