पांच बार की मेजर चैंपियन रूस की मारिया शारापोवा को अमेरिकी ओपन के लिए वाइल्ड कार्ड दिया गया है जिससे वह 15 महीने के प्रतिबंध के बाद वापसी करते हुए अपने पहले ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट में खेलेंगी। इस हफ्ते की रैंकिंग में दुनिया की 148वें नंबर की खिलाड़ी शारापोवा को इससे पहले फ्रेंच ओपन के लिए वाइल्ड कार्ड नहीं दिया गया था जबकि जांघ में चोट के कारण वह विंबलडन में हिस्सा नहीं ले पाई थी। शारापोवा को 2016 में आस्ट्रेलियाई ओपन में मेलडोनियम के लिए पाजीटिव पाया गया था जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने उन्हें निलंबित कर दिया था और उनका प्रतिबंध अप्रैल में खत्म हुआ था। इसके बाद से शारापोवा को बड़े टूर्नामेंटों में खेलने के लिए वाइल्डकार्ड की जरूरत पड़ रही है जिसकी कुछ साथी पेशेवर खिलाड़ियों ने आलोचना की है।
Tags American Grand Slam Tennis Tournament Major Champion Maria Sharapova New York russia Wild Card
Check Also
IPL 2025: मुस्ताफिजुर रहमान के मामले में फंसी मुश्किल, BCB अधिकारी के बयान से बढ़ी विवाद की हवा
भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर पिछले एक सप्ताह में चल रही तनाव जैसी ...