Breaking News

प्याज और लहसुन का सेवन करने से लोगो में कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा होता है कम

अगर आप आप भी लहसुन सेवन का भरपूर सेवन करते है ये आपकी सेहत के लिए काफी अच्छा है लहसून प्याज खाने का ही स्वाद ही नहीं बढ़ाते बल्कि बड़ी बड़ी बीमारियों से हमारे शरीर की रक्षा करते यही इस दोनों सब्जियों में कई खास गुण छुपे होते है।

लहसुन प्याज वाली सब्जी खाने से मलाशय के कैंसर का खतरा कम हो जाता है एक नए अध्ययन में दावा किया गया है की कोलन और मलाशय बड़ी आंत के हिस्से होते हैं और एक शीयन के अनुसार प्याज और लहसुन का सेवन करने से लोगो में कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा 79 प्रतिशत घट गया।

बचो के पेट में अगर कीड़े है तो लहसून की कच्ची क्लियो का रस एक गिलास दूध में मिलाकर पिलाने से पेट के कीड़े तुरंत मर जायेंगे और सोच के साथ बहरा आ जायेंगे।

अगर किसी को पेशाब में दिक्क्त है तो दो चम्मच प्याज का रस और गेहू के आते का घोल बना लीजिये इसको गर्म करके पेट पर इसका लेप लगा लीजिये।

लहसुन प्याज का सेवन गठिया में काफी लाभदायक है गठिया में सरसो का तेल व प्याज का रस मिलाकर मालिश करे आपको फायदे मिलेगा।

About News Room lko

Check Also

रिश्ते में पार्टनर कर रहा आपका इस्तेमाल, इन बातों से करें पहचान

कई बार आप किसी रिश्ते में तो होते हैं लेकिन आपको खुशी या सुकून नहीं ...