Breaking News

गाद हटाने के प्रयास तेज, कर्मियों और उपकरणों की तैनाती बढ़ाई गई

नगरकुरनूल:  तेलंगाना में सुरंग में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं। अब गाद हटाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं और इसके लिए कर्मियों और उपकरणों की तैनाती बढ़ा दी गई है। एक अधिकारी ने बताया कि हादसे के चलते क्षतिग्रस्त हुई कन्वेयर बेल्ट को भी ठीक किया जा रहा है और सोमवार तक इसके पूरी तरह से मरम्मत हो जाने की उम्मीद है। जैसे ही यह कन्वेयर बेल्ट की मरम्मत होगी, उसके बाद सुरंग से कीचड़ और मलबा हटाना आसान हो जाएगा, जिससे लापता लोगों को ढूंढने में भी आसानी होगी।

सुरंग में फंसे चार लोगों के बारे में पता चला
शनिवार को बचाव अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता मिली, जब सुरंग के अंदर फंसे आठ में से चार लोगों का पता चला। राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआई) के वैज्ञानिकों ने ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर) का उपयोग किया और सुरंग के अंदर चार लोगों की स्थिति के बारे में पता लगाया। रविवार शाम को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी भी घटनास्थल का दौरा कर सकते हैं और वे यहां बचाव अभियान को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। राज्य के आबकारी मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव ने बताया कि चार लोग सुरंग में बोरिंग मशीन के पास ही फंसे हैं और उन्हें बचाने में कुछ समय लग सकता है। जिन चार लोगों के बारे में पता चला है, जब उनकी स्थिति के बारे में सवाल किया गया तो मंत्री ने कहा कि उनके बचने की संभावना बेहद कम है।

बचाव अभियान में बड़े पैमाने पर जुटे हैं कर्मचारी
एसएलबीसी सुरंग परियोजना के बचाव अभियान में 18 संगठन, 54 अधिकारी और 703 कर्मी लगे हुए हैं। बीती 22 फरवरी से श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग की छत ढह जाने से उसमें आठ लोग फंस गए थे। इन्हीं आठ लोगों को सुरक्षित निकालने का अभियान चल रहा है। सुरंग में फंसे हुए लोगों की पहचान मनोज कुमार (यूपी), श्री निवास (यूपी), सनी सिंह (जम्मू-कश्मीर), गुरप्रीत सिंह (पंजाब) और संदीप साहू, जेगता जेस, संतोष साहू और अनुज साहू के रूप में हुई है। ये सभी झारखंड के रहने वाले हैं।

About News Desk (P)

Check Also

DK शिवकुमार को CM बनने से कोई नहीं रोक सकता – कांग्रेस नेता के बयान ने मचाया हलचल

कर्नाटक कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचातानी तेज हो रही है। एक ओर सिद्धारमैया ...