औरैया। जिले के सहायल क्षेत्र में आज संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ की मौत होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी।
जानकारी के मुताबिक सहायल थाना अंतर्गत गांव टिडवा निवासी अधेड़ घनश्याम (50) ने शराब के नशे में शुक्रवार को अपने ही घर की छत से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि अधेड़ आये दिन शराब पीकर छत से छलांग लगाया करता था और आये दिन शराब के नशे गांव में लोगों को गाली गलौज किया करता था। जबकि घनश्याम के परिजनों का आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने उसे बहुत मारा पीटा उसी बजह से उसकी मौत हुई है।
घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। म्रतक चार भाई थे, कुछ साल पहले एक भाई अजीत की शराब पीकर मौत हो चुकी थी। म्रतक अपने घर में ही छोटे भाई गुड्डू के साथ रहता था। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार भार्गव ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँचकर घटना की छानबीन की जा रही है अभी मामले की तहरीर नही मिली है।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर