Breaking News

आयुष्मान योजना के तहत बुज़ुर्ग़ के कूल्हे का प्रत्यारोपण हुआ सफल

वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ दिलीप यादव ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान मेरे साथ डॉ योगेश डॉक्टर कृष्ण कांत, डॉ स्नेह लता और बृजेश आदि लोग मौजूद थे।

वाराणसी। गरीबों के इलाज के लिए भारत सरकार ने आयुष्मान योजना शुरू की है। इस योजना के तहत, सिंह मेडिकल एंड सर्जिकल केयर में एक 85 वर्षीय बुज़ुर्ग़ तौफीक अहमद, निवासी घुघरानी गली चौक, के कूल्हे का प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक किया गया।

आयुष्मान योजना के तहत बुज़ुर्ग़ के कूल्हे का प्रत्यारोपण हुआ सफल

सिंह मेडिकल सर्जिकल केयर सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉक्टर अशोक कुमार सिंह और वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ दिलीप यादव ने बताया कि मरीज के दाएं कूल्हे का ऑपरेशन 2 वर्ष पूर्व हुआ था। किसी कारणवश कूल्हे में फिर से भयंकर दर्द होने लगा। परामर्श के बाद दर्द से निजात देने के लिए कूल्हे का प्रत्यारोपण ऑपरेशन मैंने अपनी कुशल टीम के सहयोग से किया

वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ दिलीप यादव ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान मेरे साथ डॉ योगेश डॉक्टर कृष्ण कांत, डॉ स्नेह लता और बृजेश आदि लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट- जमील अख्तर

About reporter

Check Also

जोन 6 में लापरवाही पर नगर निगम की सख्त कार्रवाई, अवैध रूप से कूड़ा बीन रहे सफाई कर्मचारियों पर एक्शन

लखनऊ। नगर निगम जोन-6 (Municipal Corporation Zone-6) के जोनल अधिकारी मनोज यादव (Zonal Officer Manoj ...