Breaking News

Election Commission ने की सख्त कार्रवाही

लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग Election Commission के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 63,06,947 वॉल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिये गये हैं या ढक दिये गये हैं।

Election Commission के निर्देश

निर्वाचान आयोग Election Commission के निर्देश के अनुपालन में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थानों से वॉल राइटिंग के 3,19,188 पोस्टर्स के 26,65,460 बैनर्स के 8,88,129 तथा अन्य मामलों के 13,45,804 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्रियों को हटा दिया गया है।

इसी तरह से निजी स्थानों से वॉल राइटिंग के 1,34,912 पोस्टर्स के 4,74,231 बैनर्स के 2,77,341 तथा अन्य मामलों के 2,01,882 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्री हटा दिये गये हैं। चुनाव के दौरान वाहनों, बिना अनुमति मीटिंग, लाउडस्पीकर एवं उत्तेजनात्मक भाषण तथा प्रलोभन आदि के 4,129 मामले प्रकाश में आये, जिसमें 1,743 प्रकरणों में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस तथा आबकारी द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक कुल 185.2 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है, जिसमें पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा 44.71 करोड़ रूपये की नगदी तथा नारकोटिक्स एवं पुलिस द्वारा कुल 25.03 करोड़ रुपये मूल्य की गांजा, स्मैक, चरस आदि की जब्ती की गई। इसके अलावा 71.77 करोड़ मूल्य की बहुमूल्य धातुएं सोना चाँदी आदि जब्त की गई है। आबकारी विभाग द्वारा 43.69 रूपये मूल्य की 15,95,607.5 लीटर मदिरा जब्त की गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था के तहत अब तक 8,91,140 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये हैं तथा 999 लोगों के लाइसेन्स निरस्त किये गये हैं। इसके अलावा निरोधात्मक कार्यवाही के तहत 21,88,513 लोगों को पाबन्द किया गया है तथा 33,489 लोगों पर गैर जमानती वारन्ट तामिला कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 7368.3 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 13,604 कारतूस, 4,220 बम बरामद किये गये हैं।

 

About Samar Saleel

Check Also

श्रीलंका की जेल से रिहा हुए 5 भारतीय मछुआरे

चेन्नई। श्रीलंका नौसेना द्वारा हिरासत में लिए गए 5 भारतीय मछुआरों को बुधवार को भारत ...