Breaking News

बिजली चोरी और लाइन लॉस नहीं रुका तो नपेंगें एमडी: प्रमुख सचिव

लखनऊ। बिजली चोरी रोकने के लिए प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार ने सीधे बर्खास्त करने के लिए अधिकारियों को चेतावनी दी है। दरअसल एनर्जी ऑडिट में अब सीधे वितरण खंडों को पकड़ा गया है। ऐसे में चिन्हित वितरण खंडों के जेई-एसडीओ से लेकर उस बिजली वितरण निगम के एमडी को भी इसमें सुधार की हिदायत दी गई है। आलोक कुमार ने अधिक लाइन हानियों तथा अधिक बिजली खपत वाले 35 खण्डों तथा 30 फीसदी से अधिक वितरण हानियों वाले 19 टाउनों के अधिशासी अभियन्ता, नोडल अधिकारी, चीफ इंजीनियरों के अलावा प्रबन्ध निदेशकों से वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से जवाब-तलब किया। प्रमुख सचिव ने कहा कि जिन क्षेत्र में सर्वाधिक लाइन हानियां हैं और बिजली खपत भी अधिक है वहां पर 15 दिन के अन्दर फीडर वाइज माइक्रो लेविल मानीटरिंग करके लाइन हानियां कम की जायें और राजस्व बढ़ाएं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में होने वाली दूसरी वीडियों कांफ्रेन्सिंग में सुधार न दे पाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी एमडी को निर्देश दिए कि एमडी स्तर से गहन मानीटरिंग की जाए और व्यवस्था में सुधार किया जाये।

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...